हरियाणा विस चुनावः ‘जजपा’ अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, बोले- जान को खतरा है
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर वीरवार को सुनवाई करेगा।
दुष्यंत चौटाला की तरफ से याचिका में बताया गया कि उनकी तथा उनके परिवार की जान को खतरा है और ऐसे में पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि वह पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए। याचिका में चौटाला ने कहा कि जब वह एक राजनीतिक कार्यक्रम में व्यस्त थे उनके फोन पर एक कॉल आई। इस कॉल को उनके सहायक ने उठाया तो फोन करने वाले ने अपना नाम पवन बताया और कहा कि वह दुबई से फोन कर रहा है।
इसके बाद फोन पर उनके सहायक को धमकी भरे अंदाज में कहा कि चौटाला को कह देना चुनावी रैलियों में ज्यादा न बोले। यदि बात नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। जिस व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया था उसने खुद का वास्ता पाब्लो एस्कोबार नाम के गिरोह से बताया।
दुबई से पवन नामक व्यक्ति की बताई जा रही है फोन कॉल
दुष्यंत चौटाला को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन दुष्यंत चौटाला से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फोन कॉल दुबई से किसी पवन नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। जेजेपी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाले ने अपने आपको दुनियां के सबसे बड़े गैंग का सदस्य बताया है।
धमकी मिलने के बाद दुष्यंत ने हरियाणा के डीजीपी व जींद के एसपी को सूचना भेज दी है। जींद के एसएसपी अश्विन शैणवी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की तरफ से उन्हें मैसेज कर शिकायत की गई थी, हालांकि इस मामले में उन्हें लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। इस संदर्भ में उनसे बात हुई है। वह इस मामले की लिखित में शिकायत दे रहे हैं और पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जेजेपी सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम सात बजे दुष्यंत चौटाला के मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबर से फोन आया। फोन उनके सहायक ने उठाया। फोन करने वाले ने कहा कि वह पवन बोल रहा है। ‘तू बहुत उल्टा-पुल्टा बोल रहा है। ज्यादा मत बोल कम बोल।’ साथ ही कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े गैंग पाबलो एस्कोबार गैंग का सदस्य है। दुष्यंत ने फोन आने के बाद प्रदेश के डीजीपी व जींद के एसपी की मैसेज कर इसकी जानकारी दी और ऑडियो उपलब्ध करवाई।