हरियाणा विस चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी की रैली, कुछ देर में पहुंचेंगे सिरसा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पीएम मोदी आज सिरसा के ऐलनाबाद हल्के के गांव मलेकां में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम का प्लेन सुबह 11 बजे सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा। इसके बाद वहां से वे हेलीकॉप्टर से मल्लेकां रैली स्थल की उड़ान भरेंगे। वे करीब साढ़े 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे और जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
ये हैं भाजपा उम्मीदवार
सिरसा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया, ऐलनाबाद से पवन बैनीवाल, रानियां से रामचंद्र कंबोज, डबवाली में आदित्य चौटाला और कालांवाली में बलकौर सिंह उम्मीदवार हैं।
रैली को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रंबध किए हैं। शहर में जगह-जगह पुलिस और अर्ध सैनिक बल नियुक्ति किए गए हैं। हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं रैली स्थल पर डाग स्क्वॉयड भी सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। रैली को लेकर पुलिस जवानों ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है। हालांकि शुक्रवार को हुई बारिश से एक बार प्रशासनिक अधिकारी चिंतित हो गए थे, लेकिन बारिश हल्की रही।
बतां दे कि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले अक्तूबर 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में सिरसा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आए थे। तब उन्होंने हुडा सेक्टर में जनसभा में सिरसा वासियों को संबोधित किया था।