हाथ देखकर जानें, किस देवी देवता की पूजा से प्राप्‍त होगा उत्‍तम फल

सनातन धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। लेकिन ये आप कैसे जान पाएंगे किस देवता की पूजा करना आपके लिए अधिक मंगलकारी हो सकता है। इसका एक तरीका है आपकी हस्‍तरेखाएं। हस्‍तरेखाएं देखकर आप जान सकते हैं कि आपको किसकी पूजा करने से प्राप्‍त होगा शुभ फल…
यदि हाथ में शनि की उंगली सीधी हो और शनि ग्रह मध्‍य हो तो ऐसे व्‍यक्तियों को शनि देव की स्‍तुति रोजाना करनी चाहिए।
यदि हृदय रेखा पर त्रिशूल बनता हो और उंगलियां टेढ़ी-मेड़ी हों तो ऐसे लोगों को भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। इससे उनके जीवन के सभी कष्‍ट दूर हो जाएंगे।
यदि हृदय रेखा के अंत पर एक शाखा गुरु पर्वत पर जाती हो तो इन्‍हें हनुमानजी की पूजा करने से सुख शांति की प्राप्ति हो सकती है और उनके जीवन की सारी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
भाग्‍य रेखा खंडित हो और इसमें दोष हो ऐसे लोगों को मां लक्ष्‍मी की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। उनकी आर्थिक समस्‍याओं का निदान होता है और घर में धन वैभव का इजाफा होता है।
यदि हाथ में सूर्य ग्रह दबा हुआ हो तो व्‍यक्ति को शिक्षा में पूर्ण सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में उन्‍हें सूर्य देवता की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।
यदि सभी ग्रह सामान्‍य हो और जीवन रेखा कुछ दूर चलने के बाद टूट जाए तो ऐसे व्‍यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु होने की आशंका अधिक रहती है। इस अवस्‍था में भगवान शिव की पूजा करने इनका संकट टल सकता है।
यदि हृदय रेखा खंडित हो और साथ में हृदय रेखा से काफी सारी शाखाएं मस्तिष्‍क रेखा पर आ रही हों तो इन्‍हें मां दुर्गा का पूजन करने से लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
 

Leave a Reply