हासलपुर  में सांप्रदायिक बवाल, 5 लोग घायल

वर्ग विशेष के लोगों ने हथियारों से किया हमला, गली में मांस-मछली फेंकने को लेकर हुआ था बवाल
इंदौर,
मंगलवार सुबह मानपुर के पास हासलपुर इलाके में दो वर्ग आपस में भिड़ गए। गली में मांस-मछली फेंकने को लेकर जब किसान परिवार ने आपत्ति ली तो वर्ग विशेष के लोग तलवार और पत्थर लेकर किसान परिवार पर टूट पड़े, जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए और इन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक घायलों के नाम विजय मीणा, लक्ष्मण मीणा, बद्रीलाल मीणा, केलाश मीणा और सतीश मीणा हैं। इन्हें एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। ये सभी खेती करते हैं और मानपुर के हासलपुर में रहते हैं। पास में ही वर्ग विशेष के लोग रहते हैं। जो मांस-मछली खाकर जूठन गली में फेंक देते हैं। इसी को लेकर आज सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते इकबाल पटेल, कुरबान पटेल, लोकमान पटेल, असलम पटेल और इनके परिजनों ने एकमत होकर तलवार, पत्थर से किसान परिवार पर हमला कर दिया।
इसकी सूचना घायल परिवार ने डायल-100 पर की, लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची तो पीड़ित परिवार मानपुर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी बंदोबस्त कर दिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है

Leave a Reply