हिन्दी में भी हैं रोजगार के अवसर, भाषा की शुद्धता पर दें ध्यान… दूसरी भाषा भी सीखें 

इन्दौर । सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इन्दौर स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा सितम्बर माह को हिन्दी माह के रूप में मनाया गया। हिन्दी माह के अंतिम दिन आज समापन समारोह क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने कार्यक्रम के प्रतिभागी युवाओं के संबोधित करते हुए कहा कि संचार क्रान्ति और मीडिया के असीमित विस्तार के कारण हिन्दी का वैश्विक स्वरुप सामने आ रहा है। अब पूरे विश्व में हिन्दी बोलने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि हिन्दी बहुत जल्दी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा बन जायेगी। 
पवार ने कहा कि पूरे भारत में हिन्दी संपर्क भाषा के रूप में प्रचलित हो गयी है। इससे पर्यटन जैसे क्षेत्रों में हिन्दी जानने वालों की मांग बढ़ रही है। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में भी हिन्दी अधिकारी और राजभाषा अधिकारियों की नियुक्ति होती है। पवार ने युवाओं का आह्वान किया कि वे भाषा की शुद्धता पर सबसे ज्यादा ध्यान दें। यदि संभव हो तो हिन्दी के अलावा एक अन्य भारतीय भाषा भी सींखे। हिन्दी के सरल और प्रचलित शब्दों का उपयोग करें जिससे खासतौर से अहिन्दी भाषियों के साथ संवाद करने में आसानी होगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी आर.एस. शर्मा ने कहा कि हम अपनी मातृभाषा में बेहतर और प्रभावी संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावी संचार और वक्तव्य कला में वही व्यक्ति सफल हो सकता है जो कम से कम एक भाषा में निपुण हो। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक श्रीमती तारा पारगी ने बताया कि युवा और महिला मंडलों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार प्रसार और अन्य गतिविधियाँ हिन्दी में ही संचालित की जाती हैं।

Leave a Reply