हिप्र में बादल फटा : 6 की मौत, 45 के मलबे में दबने की आंशका

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक़ मंडी के पधर में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर छह हो गई है . यह घटना शनिवाररविवार की दरमियानी रात की है. भूस्खलन में अभी भी 45 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि रात को एक बजे पद्धर उपमंडल के कोटरूपी के पास भारी भूस्खलन हुआ. इसमें दो बसों, एक जीप और एक बाइक के चपेट में आने की आशंका है. इसमें करीब 40-50 लोग सवार बताए जा रहे हैं. डीसी मंडी संदीप कदम बचाव दल के साथ मौके पर मौजूद हैं.

एक बस के ऊपर से मलबा हटाया जा चुका है.दूसरी बस करीब 800 मीटर खाई में गिरी हुई है. अब तक 5 शवों को मलबे से निकाला जा चुका है. 6 घायल यात्रियों का पद्धर अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरफ की टीमें भी बुलाई गई हैं.

 

भूस्खलन की वजह से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. वहीं, मनाली चंडीगढ़ हाईवे को एहतियातन पर बंद कर दिया गया हैमंडी प्रशासन ने 01905-226201, 226202, 226203 और 226204 हेल्पलाइन नंबर किए जारी. NH-21 को मंडी से कुल्लू तक बंद किया गया है. कुल्लू के लिए वाया कटोलाकमांद होकर सभी गाड़ियां जाएंगी.

मंडी के उपायुक्त संदीप कदम ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'भूस्खलन के बाद वहां तीन वाहन फंसे हुए थे और एक बस भी हाई-वे से करीब 800 मीटर तक लुढ़क गई थी। चार लोगों को मलबे से बचाया गया है।'   उन्होंने कहा कि तेज बारिश बचाव अभियान को में लगी पुलिस और बचाव कर्मियों के काम को मुश्किल बना रही है।

Leave a Reply