हिरानी की फिल्म में नजर आयेंगे शाहरुख 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अब  राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आयेंगे। हिरानी मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके, संजू और 3 इडीएट जैसी फिल्मों के कारण लोकप्रिय हुए हैं। 
फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप हो जाने के बाद से ही शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आयी है। अब माना जा रहा है कि नई फिल्म के लिए शाहरुख ने हिरानी के साथ हाथ मिलाया है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएंगी। राजकुमार हिरानी की ये पहली फिल्म होगी जो विधू विनोद चोपड़ा के बैनर के बाहर जाकर होगी।
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2020 से शुरू होने वाली है। इस फिल्म शूटिंग कनाडा, लंदन और गुजरात में होगी। अटकलें हैं कि इस फिल्म में करीना कपूर खान या काजोल भी मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में नजर आ सकती हैं। करीना खान इससे पहले राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म 3 इडियट्स में काम कर चुकी है। 
दिलचस्प बात ये है कि राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए शाहरुख को कहा था, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया था, जबकि कुछ तो ये भी कहा था कि कि एसआरके से 3 इडियट्स के लिए भी संपर्क किया था।
चाणक्य के साथ पहली बार एकसाथ आयेंगे अजय देवगन और नीरज पांडे 
‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर्स’ के बाद अभिनेता अजय देवगन एक और पीरियड फिल्म करने जा रहे हैं। अजय देवगन जल्द नीरज पांडे की फिल्म ‘चाणक्य’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर दिखेंगे। फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसकी शूटिंग इसी साल अक्तूबर में शुरू हो जाएगी।
‘चाणक्य’ के जरिये अजय देवगन और नीरज पांडे पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। बता दें, नीरज पांडे ‘ए वेंसडे’, ‘बेबी’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एमएस धोनी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
नीरज पांडे ने कहा, यह पूरी तरह से पीरियड फिल्म होगी। मेरे लिए भी यह नया अनुभव होगा। हम मौर्य युग में वापस जाएंगे। उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों के लिए उतना ही दिलचस्प और उत्साहित करने वाला होगा। फिल्म पर जोर शोर से काम शुरू है। अब देखना है कि यह तानाजी जितनी कामयाब रहती है या नहीं। 
 

Leave a Reply