हॉस्पिटल में हंस रहा है न्यूयॉर्क हमले का आतंकी, IS का झंडा भी चाहता है

न्यूयॉर्क. बुधवार तड़के यहां के मैनहट्टन में हमला करने वाला आतंकी सैफुल्लो साइपोव चाहता है कि हॉस्पिटल में उसके कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगा दिया जाए। उसने जो कुछ किया, उससे वह खुश है। इस मामले में प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में पेश किए गए पेपर्स में यह दावा किया है। बता दें कि इस आतंकी ने ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की जान ले ली थी। 12 जख्मी हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उसके पेट में गोली मारी और उसे अरेस्ट कर लिया था। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।

ट्रम्प ने कहा- उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए

– डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट किया, "न्यूयॉर्क का आतंकी खुश है और वह अपने हॉस्पिटल रूम में ISIS का झंडा लहराना चाहता है। उसने 8 लोगों की जान ले ली, 12 बुरी तरह जख्मी हुए। उसे मौत की सजा मिलनी चहिए।"

– न्यूज एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क डेली न्यूज को एक सोर्स ने बताया, "वह बात कर रहा है। हंस रहा है। उसने जो भी किया उससे बहुत खुश है। वह सुकून महसूस कर रहा है।"

कब और कहां हुआ हमला?

– हमला न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के करीब मंगलवार दोपहर 3:05 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ। हमला बहुत ज्यादा ट्रैफिक वाले वेस्ट साइड रोड पर हुआ। यह सड़क हडसन नदी से सटी हुई है। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी ने यहां साइकिल पाथ पर ट्रक चढ़ा दिया था।

कई हफ्तों से बना रहा था अटैक का प्लान

– न्यूयॉर्क पुलिस के डिप्टी कमिश्नर जॉन मिलर के मुताबिक, "जांच में पता चला है कि साइपोव कई हफ्ते से इस योजना पर काम कर रहा था। उसने ये सब आईएस (इस्लामिक स्टेट) के नाम पर किया। घटनास्थल से मिले अरबी में लिखे नोट और दूसरी चीजें इस तरफ इशारा करती हैं।"

– उन्होंने कहा, "इस नोट का मजमून यह है कि इस्लामिक स्टेट को हमेशा झेलना पड़ेगा।"

– यह भी कहा जा रहा है कि साइपोव ने हमले के वक्त अल्ला हू अकबर बोला था। 

– उन्होंने कहा कि लगता है कि वह सोशल मीडिया पर आईएस से मिलने वाले इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करता था, जिनमें बताया जाता है कि इस तरह के अटैक कैसे किए जाते हैं।

– मिलर ने कहा कि साइपोव के खिलाफ कभी क्रिमिनल जांच नहीं हुई, लेकिन लगता है कि उसके ऐसे लोगों से कॉन्टैक्ट हैं, जिनकी पहले जांच हो चुकी है।

ISIS ने हमलों को अंजाम देने के लिए क्या मैसेज दिया था?

– 2014 में ISIS के स्पोक्सपर्सन ने कहा था, "अगर आप IED और बुलेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो अकेले निकलिए और विश्वास ना करने वाले अमेरिकन, फ्रेंच या उनके किसी भी साथी का सिर पत्थर से दे मारिए, चाकू से मार दीजिए, या फिर उसे कार से कुचल दीजिए, ऊंचाई से नीचे फेंक दीजिए, गला दबा दीजिए या फिर जहर दे दीजिए।'

20 घंटों में कई जगह छापे

– एफबीआई और पुलिस के सैकड़ों डिटेक्टिव्स न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और पूरे देश में इस अटैक के बारे में जांच कर रहे हैं।

– एफबीआई के न्यूयॉर्क फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर विलियम स्वीनी के मुताबिक, बीते 20 घंटों में इस हमले के संबंध में कई जगह छापे मारे गए हैं।

इंटरनेट पर कट्टरपंथी बना था हमलावर: गवर्नर

– न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने कहा, "किराए के ट्रक से 8 लोगों को कुचलने वाला शख्स किसी ट्रेनिंग कैम्प में नहीं, बल्कि अपने घर पर ही कट्टरपंथी बना था। वो ISIS से जुड़ा था। वो आतंकियों के लोन वुल्फ मॉडल के लिए फिट था।"

क्या होता है लोन वूल्फ अटैक?

– जब कोई शख्स किसी की मदद लिए बगैर अकेले की हमले को अंजाम देता है तो इसे लोन वुल्फ अटैक कहा जाता है।

Leave a Reply