होशंगाबाद में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, दुर्घटना में 22 स्कूली बच्चे घायल
होशंगाबाद. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. छात्रों से भरी यह स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना शुक्रवार सुबह बाबई के सांगाखेड़ा तिराहे के पास हुई. बताया जा रहा है कि होशंगाबाद कैंपियन स्कूल की यह बस बच्चों को लाने गई थी. इस बस में तकरीबन 35 बच्चे सवार थे.
बस में सवार 22 स्कूली बच्चों को इस दुर्घटना में चोट लगी है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पहले पेड़ से टकराई फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि कैंपियन स्कूल की बस में सुरक्षा साधनों का अभाव था. तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई.