10 वर्षीय मासूम के सामने नहर में डूबा पिता, गोताखोरों ने निकाला शव

जैसलमेर. राजस्थान (Rajasthan) में जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के रामगढ़ (Ramgarh) कस्बे में मुख्य नहर की 252 आरडी पर बने पुल के पास 10 वर्षीय मासूम के सामने उसके पिता की नहर में डूबने (Drowned) से मौत हो गई. अपने पिता के नहर में डूबने से घबराया (Panic) मासूम भागकर गया और परिचितों को घटना के बारे में सूचित किया. इस पर आनन-फानन में लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और नहर में डूबे मासूम के पिता की खोजबीन (Search) शुरू कर दी, पर वो कहीं नहीं मिले. हादसे की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

बेटे के साथ रामगढ़ अस्पताल में दवाई लेने आया था

मिली जानकारी के मुताबिक गौरा सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी घड़साना जिला गंगानगर नेहरी क्षेत्र में कृषि कार्य करता है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे गौरा सिंह अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ रामगढ़ अस्पताल में दवाई लेने आया था. इस दौरान देर शाम करीब 8 बजे वह वापस घर की तरफ जा रहा था. रास्ते में नहर देख गौरा सिंह उसमें नहाने के लिए उतर गया, लेकिन पानी काफी गहरा होने के कारण गौरा डूब गया.

सदमे में मासूम

पुलिस ने पूरी रात गोताखोरों की मदद से गौरा सिंह की तलाश की, लेकिन सफलता हाथी नहीं लगी. इसके बाद गुरुवार सुबह नहर से गौरा सिंह के शव को निकाला जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस पूरी घटना में 10 वर्षीय मासूम सदमे में है.
 

Leave a Reply