10 हजार महिलाएं सीएम हाउस का घेराव करेंगी
महिला दिवस पर भोपाल में 10 हजार महिलाएं सीएम हाउस का घेराव करेंगी. पीसीसी में महिला कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हाल ही में कहा कि आज किसी भी चुनाव में जीतने और हारने के पीछे महिलाएं ही निर्णायक हैं. क्योंकि आज महिलाएं बहुत सक्रिय हैं. 10 साल पहले की राजनीति और आज की राजनीति बहुत बदल गई है. आज समय ने राजनीति को भी परिवर्तित कर दिया है. पहले महिलाएं सोशल मीडिया पर उतना ज़्यादा सक्रिय नहीं रहती थीं, जितनी की आज वो सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि हमें एक नई दृष्टि, नये नज़रिये से महिला कांग्रेस को नए सिरे से मजबूत करने की आवश्यकता है. आज महंगाई से ,बेरोजगारी से हर वर्ग वर्ग परेशान हैं. आज कृषि क्षेत्र की बात करें , महिलाओं पर अत्याचार की बात करें तो सभी दुखी हैं.