11 जून से चलेगा दस्तक अभियान 

इन्दौर । गत दिवस कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि दस्तक अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये हमें मजबूत रणनीति के साथ काम करना होगा। इसके लिये आशा, आंगनवाड़ी तथा एएनएम के माध्यम से हमें जिले में चिन्हित 0 से 5 साल तक के बच्चों तक पहुंचना होगा। खासकर हमारा ध्यान पिछले क्षेत्र और झुग्गी बस्ती, पहुंचविहीन क्षेत्रों, खानाबदोश आबादी, ईट-भट्टे, बंजारा आबादी तथा निर्माणाधीन भवन पर होना चाहिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया है कि यह अभियान 10 जून से 20 जुलाई,2019 तक संपादित किया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य बालकालीन दस्तरोग में जिंक और ओआरएस के उपयोग को बढ़ाना तथा दस्तरोग की रोकथाम एवं प्रबंधन संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिये गतिविधियों का आयोजन करना है। यह साल में दो बार आयोजित किया जाता है, इसमें आशा, आंगनवाड़ी तथा एएनएम के माध्यम से घर-घर पर दस्तक देकर ग्रीष्म एवं वर्षाकालीन दस्तरोग का नियंत्रण एवं ओआरएस तथा जिंक गोलियां का उपयोग, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान तथा एनआरसी में रेफरल बाल्यकालीन निमोनिया को पहचानने हेतु लक्षणों का सरल चिन्हांकन, जन्मोपरांत शिशु द्वारा एक घंटे के भीतर स्तनपान तथा 06 माह तक केवल स्तनपान,  06 माह पश्चात अनुपूरक आहार एवं स्वच्छता संबंधी व्यवहार के बारे में विस्तार से समझाया जायेगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले, ग्राम पंचायत तथा विकासखंड को पुरस्कृत किया जायेगा।
इसमें कार्य की गणवत्ता को बनाए रखने के लिये अलग एजेंसी के माध्यम से भी कार्य का मूल्यांकन करवाया जायेगा। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी आयोजन को सफल बनाने के लिये सुनिश्चित की जायेगी। ग्राम सभा का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया, जिला महिला एवं बाल विकास, श्री सीएल पासी, डीपीसी श्री अक्षय सिंह राठौर तथा पंचायत ग्रामीण विकास के अधिकारी  मौजूद थे।

Leave a Reply