12वीं पास ने बनाया बाइक का 6 स्ट्रोक इंजन, 25 फीसदी ज्यादा मिलेगा माइलेज
हरियाणा में रेवाड़ी के नरेश कुमार नाम के एक शख्स ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े इंजीनियर नहीं कर पाए. उन्होंने बाइक का छह स्ट्रोक इंजन तैयार किया है. नरेश ने दस साल की कड़ी मेहनत के बाद इस इंजन को तैयार किया है. मार्केट में अभी तक केवल चार स्ट्रोक इंजन ही उपलब्ध है. ऐसे में नरेश ऐसे पहले शख्स बन गए हैं जिन्होंने छह स्ट्रोक इंजन बनाने में कामयाबी हासिल की है.
नरेश का दावा है की इस इंजन से बाइक 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी और ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा. खास बात ये कि इस टेक्नोलॉजी को चार स्ट्रोक इंजन में प्रयोग करके चार स्ट्रोक इंजन को भी बेहतरीन बनाया जा सकता है.
नरेश का कहना है की इस इंजन को बनाने के लिए दुनियाभर के अलग-अलग लोग सालों से काम कर रहे थे, लेकिन सफलता उनके हाथ लगी है. नरेश कुमार 12वीं में थे जब उनके पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर राजस्थान में स्पेयर पार्ट्स की दूकान खोली, लेकिन काम में नुकसान होने पर उन्होंने गुरुग्राम के रूडसेट इंस्टीट्यूट से एक महीने की ऑटो-मोबाइल काम की ट्रेनिंग ली. यहीं से उन्होंने छह स्ट्रोक इंजन बनाने के बारे में सोचा.
2007 में ऑटो मोबाइल की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने छह स्ट्रोक इंजन को समझने का काम शुरू किया और साल 2009 में उन्होंने इंजन का डिजाइन तैयार किया और फिर फाइल नेशनल रिसर्च डिवलेप्मेंट कॉरपोरेशन जमा कराई. साथ ही इंजन के डिजाइन को पेटेन्ट कराया ताकि कोई इंजन के डिजाइन को कॉपी ना कर सके.
नरेश का कहना है की उसे इस इंजन को बनाने में इसलिए सफलता मिली क्योंकि उसने नए तरीके से इंजन को डिजाइन करके बनाया है, जबकि अन्य लोग चार स्ट्रोक इंजन को अपग्रेड करने में लगे हैं. छह स्ट्रोक इंजन बनाने के के लिए नरेश ने सभी स्पेयर पार्ट्स खुद अलग बनवाये और फिर इंजन को असेम्बल किया.