जीएसटी बार एसोसिएशन का 18वा अधिवेशन संपन्न 

बिलासपुर । जीएसटी बार एसोसिएशन का 18 वा अधिवेशन रविवार को सेंट्रल प्वाइंट होटल में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम सदस्य शामिल हुए। जीएसटी बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला इस सम्मेलन के बारे में बतलाते हुए कहा कि इस अधिवेशन में जीएसटी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। कुछ स्थानों में अधिकारियों द्वारा अवैध नोटिस जारी कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। तो कुछ जगहों पर व्यापारियों के मॉल को अवैध रूप से धरपकड़ कर परेशान किया जा रहा है। इसी तरह कुछ हमारे कानून की धाराओ को समाप्त की जा रही है । इन सभी विषयों पर आज सभी लोगो के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जायेगी। तत्पश्चात प्रदेश के नवीन जीएसटी बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज वर्मा, महासचिव एस एन यदु सहित बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम सदस्यगण उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply