21 अगस्त को सूर्यग्रहण, नासा करेगा लाइव प्रसारण

पिछले 99 वर्षों में पहली बार इस साल 21 अगस्त को अमरीकी महाद्वीप में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा इस पूर्ण सूर्यग्रहण के व्यापक प्रसारण की तैयारी में जुटी है ताकि दुनिया भर के लोगों को सूर्यग्रहण का जीवंत अनुभव करवाया जा सके। वाशिंगटन स्थित नासा के साइंस मिशन डायरैक्टोरेट में सहायक प्रशासक थॉमस जरबुचेन के अनुसार अब से पहले किसी भी आकाशीय घटना को इतने व्यापक स्तर पर कवर नहीं किया गया था।   


नासा लोगों को ग्रहण के पहले, ग्रहण के दौरान और ग्रहण के बाद की सभी तस्वीरें व वीडियो दिखाएगा। इसके लिए 11 स्पेसक्राफ्ट, नासा के कम से कम 3 एयरक्राफ्ट, 50 से ज्यादा हाई एल्टीच्यूड बैलून और इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के अंतरिक्ष यात्री तैनात होंगे जो उस दौरान होने वाली प्रत्येक आकाशीय घटना को अद्वितीय तरीके से कवर करेंगे।

Leave a Reply