25 लाख लाटरी निकालने के नाम पर 96 हजार की ठगी
बाराबंकी । असंद्रा थाना क्षेत्र में पच्चीस लाख की लाटरी निकलने का झांसा देकर एक युवक से 96 हजार रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने शनिवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम सडवा भेलू निवासी सचिन जायसवाल के मोबाइल फोन पर बीते 27 जून को एक युवक ने फोन कर कौन बनेगा करोड़पति में उसकी 25 लाख रुपए की लाटरी निकलने की बात कही थी फोन करने वाले युवक ने लाटरी का पैसा पाने के लिए 1 लाख रुपए दिए गए बैंक खाते में डालने को कहा फोन करने वाले युवक के झांसे में आकर सचिन ने तीन बार में 96 हजार रुपए उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में डाल दिए। पैसा डालने के बाद जब युवक ने फोन करने वाले व्यक्ति से लाटरी का पैसा देने की बात कही तो उसने 20 हजार रुपए और उसी बैंक खाते में डालने को कहा इस पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी शनिवार को पीड़ित युवक ने असंद्रा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय राज निषाद का कहना है कि मामला भी उनके संज्ञान में नहीं शिकायत होने पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।