27 दिसंबर को देव भूमि में होंगे पीएम मोदी, ये है प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को देव भूमि में चुनावी हुंकार भरेंगे, जनसभा को संबोधित करने के साथ ही चारधाम प्रोजोक्ट की भी शुरूआत की जाएंगी.
क्या कुछ रहेगा कार्यक्रम और पुलिस की क्या है तैयारी.इस पर नज़र डाले तो पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जनसभा से पहले पीएम राज्य को सौगात देते हुए चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जहां भाजपा तैयारियों को में जुटी है वही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार क लिया है.देहरादून पुलिस लाइन मे पीएम सिक्योरिटी मे तैनात फोर्स को ब्रीफिंग के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए गए है.
एक नज़र पीएम मोदी के कार्यक्रम पर
11.50 बजे एयरपोर्ट जोलीग्रांट में आगमन
12.15 बजे जीटीसी हैलीपैड पर आगमन
12.30 बजे से 12.45 बजे तक चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का शुभारम्भ
12.50 बजे से 01.50 बजे तक परेड मैदान जनसभा
01.55 बजे प्रस्थान
02.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना
सुरक्षा व्यवस्था में भारी फोर्स की तैनाती
09 – एस पी स्तर के अधिकारी
18- एएसपी
16 सर्किल ऑफिसर
23 इंस्पेक्टर
10 एसओ
163 एसआई
16 महीला एसआई
53 हैड कांस्टेबल
738 कांस्टेबल
80 महीला कांस्टेबल
09 कम्पनी पीएसी
03 क्यूआरटी टीम
इसके अलावा टियर गैस, फायर सर्विस,आर्मड फोर्स की तैनाती.वही ट्रैफिक व्यवस्था में भी 250 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे.
मौसम पर भी नज़र रखी जा रही है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनज़र मौसम का भी अपडेट लिया जा रहा है, क्योंकि अगर मौसम खराब होता है तो जॉलीग्रांट एयर पोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके लिए रिहर्सल भी की जा रही है.