28 लाख 80 हजार कीमत की शराब बरामद
मसौली बाराबंकी । बीती रात्रि सफदरगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हरियाणा से बिहार बिक्री के लिए ट्रक से जा रही 3 सौ गत्तों में 9972 शीशी ब्रांडेड कम्पनी की शराब बरामद की। बरामद शराब जैविक खाद की बोरियों के बीच रखी थी। जिसकी कीमत करीब 51 लाख से अधिक आंकी गयी है। उल्लेखनीय हो कि विगत दिनों रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा रानीगंज में शराब के कारण हुई करीब दो दर्जन लोगो की मौत से पूरा प्रदेश थर्रा गया था। सरकार के लिए चुनौती बनी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक के जारी निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी एव पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन पर की गयी चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष सफदरगंज को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अगुवाई में एसटीएफ एव स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम हॉइवे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय सहानी ने बताया कि मध्य रात्रि लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे 12 चक्का ट्रक नम्बर यूपी 17 सीए 1869 को रोककर चालक सहित दो लोगो को गिरतार करते हुए ट्रक की जमातलाशी ली तो ट्रक में आगे पीछे लड़ी करीब 3 सौ भूमित्र जैविक खाद के बीचों बीच हरियाणा निर्मित ब्रांडेड अंग्रेजी शराब पाटब स्पेशल की सौ गत्तो में 12 सौ बोतल, रॉयल जनरल की 23 गत्तो में 276 बोतल, अंग्रेजी क्वाटर की 177 गत्तो में 8496 शीशी में 28 लाख 80 हजार कीमत की शराब बरामद की। गिरतार युवक राजकुमार जोगी पुत्र तेलू सिंह जोगी निवासी ग्राम डकदेई थाना फन्दपुरी जनपद सहारनपुर व नौशाद पुत्र असगर राइन थाना व कस्बा मीरापुर जनपद मुजफरपुर ने बताया कि हम लोग हरियाणा से शराब बिक्री के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि खाद की बोरियों के बीच 3 सौ गत्तो में 2930 लीटर शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब 28 लाख 80 हजार के आलावा 22 लाख ट्रक एव करीब एक लाख की जैविक खाद की बरामदगी हुई है। वहीं हरियाणा से बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी षराब को एसटीएफ एव सफदरगंज पुलिस की टीम द्वारा की गयी बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक अजय सहानी ने टीम में शामिल थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार सिंह, दीपक यादव एव एसटीएफ के उपनिरीक्षक मनोज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह, रमेशचंद्र उपाध्याय, सत्य प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।