3 तलाक का रास्ता निकालेगा पर्सनल लॉ बोर्ड
राम मंदिर और ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज रखेगा अपना पक्ष
लखनऊ के नदवा में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो दिवसीय अहम बैठक चल रही है. इसमें प्रमुख तौर पर राम जन्म भूमि और ट्रिपल तलाक पर चर्चा हो रही है, बैठक के बाद रविवार को बोर्ड अपना रुख साफ़ करेगा.
मौलाना वली रहमान, सैफुल्लफ़ रहमानी,रशीद फरंगी महली, डॉ कलबे सादिक, वली रहमानी, डॉ सज्जाद, कमाल फारूकी, मौलाना राबे हसन नदवी के साथ ही बैठक में देश भर से बोर्ड सदस्य आए हुए हैं. इस बैठक में हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन ओवैसी भी मौजूद हैं. बैठक जारी है और रविवार को तस्वीर साफ हो पाएगी कि राम जन्म भूमि और ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की क्या राय हैं.
बता दें, तीन तलाक को ख्त्म करने के लिए महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लगातार अपील कर रही हैं. इसके बाद अब देखना ये होगा कि मौलाना क्या निर्णय लेते हैं.
तीन तलाक का मुद्दा लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है. हाल के दिनों में इसे लेकर बहस और तेज हुई है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है, जिस पर 11 मई से रोजाना संवैधानिक पीठ में सुनवाई होनी है.