3 तलाक पर चर्चा से पहले कांग्रेस का राफेल राग, सरकार बोली- देशहित में बिल
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.स्पीकरने सदन को 5 सदस्यों के इस्तीफा देने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन्हें कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया है. अब लोकसभा में दस्तावेज रखे जा रहे हैं. उधर, कई दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.
स्टैंडिंग कमेटी के पास जाएगा बिल?तीन तलाक पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि, जनता ने जब उन्हें ट्रिपल तलाक कह दिया है तो इस पर चर्चा से क्या फायदा, जब जनता ने आपको तलाक, तलाक, तलाक कह दिया है तो इस चीज पर कोई फायदा नहीं है. यह सब कुछ नहीं मैं तो केवल इसको राजनीति से जोड़ रहा हूं कि जब जनता तलाक दे देती है तो इस तरीके के मुद्दों पर चर्चा कराने का कोई फायदा नहीं है. कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि हमारी पार्टी इस बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग करेगी.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में बिल पर चर्चा से पहले कहा कि तीन तलाक बिल राष्ट्रहित में है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधेयक का धर्म से कोई नाता नहीं है और कांग्रेस को इसे पारित कराने में सहयोग करना चाहिए.
राफेल डील पर हंगामे के बाद स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
लोकसभा में राफेल पर हंगामालोकसभा में अब भी हंगामा जारी है. स्पीकर ने कहा कि जो भी नेता सदन में चर्चा चाहते हैं मुझे उनके साथ न्याय करना है. स्पीकर ने हंगामा कर रहे सांसदों ने सीट पर वापस जाने की अपील की. स्पीकर ने खड़गे से कहा कि आपने सदन के भीतर जो आश्वासन दिया है आप उसका पालन नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आप सदन में दिए हुए वचन का भी पालन नहीं कर रहे हैं. लोकसभा में खड़गे ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन आप पहले सरकार को राफेल डील की जेपीसी जांच के आदेश दें.
राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगितराज्यसभा में कावेरी नदी पर बांध के मुद्दे पर एआईएडीएमके के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों ने वापस जाने की अपील की लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा है. सभापति ने कहा कि मेरे पास सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगिन करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है और यह कहते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.
लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि आज हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोकसभा की वेल में आकर सांसद नारेबाजी कर रहे हैं, इनमें टीडीपी और एआईएडीएमके के सांसद शामिल हैं. साथ ही सदन में प्रश्न काल भी चल रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा एअर इंडिया के विषय में जवाब दे रहे हैं.
लोकसभा में दोपहर 12 बजे के बाद तीन तलाक बिल पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक बिल पर तीन कानून प्रस्ताव भी लाए जाएंगे. इन प्रस्ताव लाने वालों में सांसद एन के प्रेमचंद्रन, अधीर रंजर चौधरी और शशि थरूर के नाम शामिल हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से इस बिल के समर्थन की उम्मीद है और विपक्षी दल अपनी गलती शायद इस बार नहीं दोहराएंगे.