3 पुलिसवालों की हत्या के बाद कश्मीर में खौफ, कई SPO ने दिया इस्तीफा
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी किस तरह खौफनाक होते जा रहे हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह खुलेआम पुलिसवालों को मारने की धमकी दे रहे हैं. और धमकी के बाद उन्हें मार भी रहे हैं. अब इसी का डर जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर भी दिख रहा है.
शुक्रवार सुबह जैसे ही खबर आई कि आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया है. कुछ देर बाद ही एक अन्य पुलिसकर्मी ने अपनी नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया. पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद इरशाद बाबा जो कि शोपियां में कार्यरत थे. उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया. और अब ये सिलसिला शुरू हो गया है.
इस वीडियो को उन्होंने इंटरनेट पर डाला है. साफ है कि आतंकी घाटी में बेखौफ घूम रहे हैं और उनके कारण ही पुलिसकर्मियों को इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है.
इस पहले इस्तीफे के तुरंत बाद तो मानो लाइन ही लग गई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, कापरां जिले के SPO ने इस्तीफा सौंप दिया है. ये इस्तीफे 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के करीब एक-दो घंटों के भीतर ही आए हैं.
शुक्रवार को क्या हुआ?
शुक्रवार को आतंकियों ने 4 स्थानीय पुलिसकर्मियों को उनके घर से अगवा किया और उनमें से तीन की हत्या कर दी. आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को छोड़ भी दिया. जिन तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की गई है उनमें दो SPO और कॉन्स्टेबल शामिल हैं. जबकि फयाज़ अहमद भट्ट को आतंकियों ने छोड़ दिया.
रियाज़ नाइकू ने क्या धमकी दी थी?
हिजबुल आतंकी रियाज़ नाइकू ने चार दिन पहले ही एक ऑडियो जारी कर स्थानीय पुलिसवालों को धमकाया था. ऑडियो क्लिप में नाइकू ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार एक साजिश के तहत लोगों को एसपीओ बना रही है. कई विभागों में रिक्तियां हैं लेकिन पुलिस बल में ही भर्तियां हो रही हैं.
नाइकू ने सभी एसपीओ से कहा कि वे उग्रवादियों की सूचना पुलिस को न दें और फौरन पुलिस की नौकरी छोड़ दें वरना नतीजे काफी बुरे होंगे.