30 साल बाद यहां लोगों ने देखी पहली फिल्म

30 साल बाद गाजा के लोगों ने सिनेमाघर में देखी पहली फिल्म…पर सिर्फ एक रात के लिए

यरुशलम
शनिवार रात 3 दशक बाद गाजा के लोगों ने पहली बार सिनेमा हॉल में जाकर कोई फिल्म देखी। दशकों से बंद पड़े गाजा शहर के सबसे पुराने सैमिर सिनेमा हॉल ने इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तिनियों पर बनीं एक फिल्म '10 ईयर्स 'की स्पेशल स्क्रीनिंग की। इस फिल्म को देखने लगभग 300 लोग पहुंचे। खास बात यह रही कि फिल्म देखने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं।

गाजा पर बीते 10 सालों से इस्लामिक हमास समूह का कब्जा है और फिलिस्तीन में अभी भी सिनेमाघरों पर पाबंदी है। इजरायल के साथ युद्ध के बाद अभी भी यहां 20 लाख लोग बेहद तंग परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर हैं। स्क्रीनिंग ऑर्गनाइजर घदा सालमी ने कहा, 'एक रात के लिए फिल्म दिखाना गाजा में सिनेमा की वापसी को लेकर हो रही भरसक कोशिशों का संकेत है।' दर्शकों में से एक जवदत का कहना था, 'हमें मनुष्यों की तरह जीने की जरूरत है, सिनेमा, सार्वजिनक स्थानों और पार्कों के साथ।'

सैमिर सिनेमा सन् 1944 में बनाया गया था लेकिन 1960 के दशक में इसे बंद कर दिया गया था। इस शहर के बाकी सिनेमाघर भी 1980 के दशक के खत्म होते-होते बंद कर दिए गए थे। साल 1995 में सिनेमाघरों को दोबारा खोलने की कोशिश की गई लेकिन इसके बदले कट्टरपंथियों ने सिनेमाघरों पर ग्रेनेड से हमले शुरू कर दिए।

गाजा में फिलहाल हमास समूह की वजह से लोग संकीर्णवादी विचारधारा का पालन करने को मजबूर हैं। सिनेमाघरों के न होने की वजह से कई बार यहां फिल्में निजी स्तर पर किराए पर हॉल लेकर दिखाई जाती हैं।

स्क्रीनिंग में इस फिल्म के ऐक्टर्स को भी बुलाया गया था। फिल्म अभिनेता नर्मिल जियारा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि सिनेमा दोबारा खुला है। उन्होंने कहा कि समाज को फिल्म और डॉक्युमेंट्रियों के जरिए विकसित करने की जरूरत है।

Leave a Reply