30 हजार चयनित शिक्षक कल करेंगे आंदोलन

भोपाल । मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में चयनित 30 हजार से अधिक शिक्षकों का सब्र अब टूटते नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। यह सभी जिलों में एक साथ एक ही दिन, एक समय पर होगा। इस दिन सभी चयनित शिक्षक और प्रतीक्षा सूची में शामिल शिक्षक एकत्र होकर मुख्यमंत्री को अपना वादा याद दिलाएंगे और जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करेंगे।
मध्यप्रदेश चयनित शिक्षक संघ 5 फरवरी को 11 बजे प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन का आयोजन कर रहा है। सभी जिलों में एक दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति ले ली गई है। यह शिक्षक शांतिपूर्ण ठंग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना वादा याद दिलाएंगे। साथ ही सभी जिलों में एक साथ जल्द ज्वाइनिंग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। चयनित शिक्षक संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि कोरोनाकाल में सभी 30 हजार से अधिक शिक्षक एक साथ प्रदर्शन में भाग लेंगे।

शिवराज सरकार ने ही निकाली थी भर्ती
उच्च माध्यमिक और माध्यमिक चयनित शिक्षकों के मुताबिक शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में यह भर्ती निकाली गई थी। इसके बाद कमलनाथ सरकार में परीक्षा हुई। रिजल्ट आने के वक्त ही कमलनाथ सरकार चली गई और दोबारा शिवराज सरकार सत्ता में आ गई। इसके साथ ही कोरोनाकाल आने से भर्ती प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई।

नए सत्र से मिले ज्वाइनिंग
चयनित शिक्षकों का कहना है कि दो साल में भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसे अब नए शिक्षण सत्र से ज्वाइनिंग दे दी जाना चाहिए। अनावश्यक विलंब करने से शिक्षकों और उनके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं प्रदेश के स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी से बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

कमलनाथ भी कर चुके हैं सिफारिश
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी चयनित शिक्षकों के लिए शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जल्दी नियुक्ति देने की सिफारिश कर चुके हैं। इनके साथ ही भाजपा के बड़े पदाधिकारी, सांसद और विधायक भी जल्द से जल्द चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए शिक्षकों के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply