300 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए ओरियंटेशन वर्कशॉप में सम्मिलित
अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के रघुनाथ भवन में वाणिज्य संकाय द्वारा एक ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से बीकॉम तथा एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागीता की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉमर्स डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गुंजन अग्रवाल ने छात्र छात्राओं का स्वागत किया तथा वाणिज्य संकाय के सभी विभागाध्यक्षों तथा कॉलेज के अन्य अधिकारियों का परिचय प्रस्तुत किया जिनमें मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार वार्ष्णेय, चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर एम सी वार्ष्णेय ,डॉ मुकेश पाठक, डॉ बृजेश कुमार, डॉक्टर जी के मित्तल, डॉ अनिल वार्ष्णेय, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी डॉ शहनवाज डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ रोली एनसीसी इंचार्ज डॉ निर्मला व सांस्.तिक अधिकारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय चीफ लाइब्रेरियन डॉक्टर पंकज आदि ने मंच साझा कर छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की विभागीय नियमावली तथा प्रावधानों एवं बारीकियों से अवगत करायाद्य कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ पंकज वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में न केवल छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं के बारे में बताया बल्कि छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में उनके नैतिक मूल्य तथा अनुशासनात्मक जिम्मेदारियों का भी बोध करायाद्य सभी विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों ने छात्रों की सफलता एवं पाठय़क्रम संबंधित जानकारियों पर प्रकाश डाला साथ ही पुस्तकालय प्रबंधन एवं अन्य सांस्.तिक व एनसीसी और एनएसएस के बारे में भी जानकारियां दी गईद्य इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के डॉ कुमुद विवेक ने सभा के समक्ष प्रथम वर्ष के नव आगंतुक छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर अर्जित की गई सफलताओं का उल्लेख किया जिसमें मुख्य रूप से आगरा विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति महोदय द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र युक्ति, मोहिनी, रोहिणी ,गौरव ,हर्ष ,गौरी नमन आदि रहेद्य डॉ कुमुद विवेक ने 60 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सूची भी प्रस्तुत की जिन्होंने हाल ही में अपनी विषय वस्तु से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर जमा किए हैं प्राचार्य डॉ पंकज ने आश्वस्त किया कि इन सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज की ओर से सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया जाएगा।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ गुंजन अग्रवाल वह डॉक्टर कुमुद विवेक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्टूडेंट वॉलिंटियर टीम के सदस्य अपर्णा, शिखा, राधा, आकांक्षा, ज्योति, गजल ,हरि ओम, हरदीप सिंह, शुभम गुप्ता, शांतनु ,गोपाल ,दीपक, रश्मि ,अंजलि ,खुशी, सुमन आदि मुख्य रूप से शामिल रहेद्य कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्र छात्राओं को पाठय़क्रम विषय वस्तु भी प्रदान की गई।