31 दिसंबर का इंतजार, नए साल की पूर्व संध्या पर ये घोषणाएं कर सकते हैं PM मोदी
बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट बदलने की 50 दिन की मियाद पूरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल लेनदेन से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसके दूसरे दिन यानि कल 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि 30 दिसंबर को मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के नेतृत्व वाली समिति की सिफारिशों को लागू करने संबंधी घोषणाएं कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने डिजिटल लेनदेन की पारदर्शी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इस समिति को रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
सलाहकार दे चुके रिपोर्ट :
डिजिटल लेनदेन पर नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार रतन वटल की समिति करीब दो सप्ताह पहले ही वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपनी सिफारिशें सौंप चुकी है। सूत्रों की मानें तो वटल समिति की कई सिफारिशों को भी प्रधानमंत्री आज हरी झंडी दे सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को पीएम ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग में विशेषज्ञों से मुलाकात की थी।
ये घोषणाएं हो सकती हैं
डिजिटल भुगतान पर जारी छूट और ईनामी योजना के अतिरिक्त भी प्रोत्साहन घोषणा संभव
डिजिटल भुगतान की सुरक्षा, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन में छूट जैसी सिफारिशों पर भी छूट मिल सकती है
पीएम निर्धारित से ज्यादा नकदी पर शुल्क लगाने की घोषणा कर सकते हैं
31 दिसंबर को रोडमैप पता चलेगा
सूत्रों की मानें तो 31 दिसंबर को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ पीएम डिजिटल लेनदेन के रोडमैप पर भी बोल सकते हैं। इससे पहले गत 8 नवंबर को सरकार ने 500 और हजार के नोट बंद कर दिए थे।