40 उम्मीदवारों के नाम तय, आज जारी होगी जननायक जनता पार्टी की दूसरी सूची

विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) रविवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करेगी। जजपा पहली सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है। शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के चयन और उनके ऐलान के लिए मंथन में जुटे रहे।
मंथन के बाद रविवार को पहले नवरात्र के दिन जजपा अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी। जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हलका पदाधिकारियों के साथ बैठक करके लगभग 40 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बना ली है।

वहीं, जजपा रविवार से अपने चुनाव प्रचार अभियान को भी और तेज करते हुए नैना चौटाला डबवाली हलके के ग्रामीण क्षेत्र और दिग्विजय सिंह चौटाला हिसार जिले के नारनौंद हलके का दौरा करेंगे।

दिग्विजय चौटाला नारनौंद हलके के गांव सिसाय, पेटवाड़, बास, बड़छप्पर, मोहला, पूछी, मदनहेड़ी और सिंघवा खास का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे। वहीं सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोहतक रैली के बाद लगातार पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

 

Leave a Reply