5 माह बाद रोहतांग दर्रा यातायात के लिए खुला
कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति का प्रवेश द्वार 5 माह बाद खुल गया है। जिसके कारण अब रोहतांग दर्रा तक के लिए यातायात शुरू हो गया है। 13050 फीट ऊपर रोहतांग दर्रा रविवार की सुबह से यातायात के लिए खोल दिया गया है। भारी बर्फबारी के कारण दिसंबर 2018 में इसे बंद कर दिया गया था। बीआरओ की टीम ने 5 माह बाद 50 से 52 फुट ऊंची बर्फ को हटाकर इस क्षेत्र को दोबारा यातायात से जोड़ा है।