ओरछा की खुदाई में मिला 500 साल पुराना मंदिर

भोपाल। ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण विभाग की ओर से  वीआईपी पार्किंग के पास खुदाई की जा रही है।  इस खुदाई में शनिवार को जमीन के अंदर एक तहखाना मिला है।  इस तहखाना में एक कमरा और प्राचीन मंदिर का शिखर सामने आया है। पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने कमरे में लाइट जला कर देखा, तो पास में 5 फीट ऊंचा मंदिर का शिखर देखने को मिला है।  पर्यटन विभाग के उपन्यत्री के अनुसार कमरे में कई दरवाजा दिखाई दे रहे हैं।  खुदाई के दौरान जब स्थिति साफ होगी।  तब सही स्थिति सामने आएगी।  किवदन्ति के अनुसार यहां पर एक बावड़ी और एक शिव मंदिर था।  इसके पहले जब राजमहल के पास खुदाई की गई थी।  उस समय वहां पर पुरानी बस्तियां मिली थी। 

Leave a Reply