5000 का इनामी फरार आरोपी इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा
बलात्कार करके पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने वाला 5000 का इनामी फरार आरोपी इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर की सूचना पर इटावा यूपी के रहने वाले बलात्कारी रितेश उर्फ जितेश को पुलिस ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भजन नगर क्षेत्र से धर दबोचा पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक पीड़िता के साथ बलात्कार करके उसे जान से मारने की धमकी दी थी और वह लंबे समय से यहां फरारी काट रहा था आपको बता दें कि लसूडिया थाना प्रभारी की टीम ने आला अफसरों के निर्देशानुसार 5000 के इनामी बदमाश को जाल बिछाकर धर दबोचा। मामले में थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम की महती भूमिका रही। बलात्कारी आरोपी लसूड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला रितेश उर्फ जीतेश, बालात्कार करने के पीड़िता इटाया , जालौन जान से गिरफ्तार किया, 5 हजार का इनामी।