550वां प्रकाश पर्व: केंद्र सरकार भी राज्य सरकार के साथ उतरी मैदान में, लिया तैयारियों का जायजा

श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर होने वाले समागमों को यादगारी बनाने के लिए केंद्र सरकार भी जुट गई है। शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक में समागम की तैयारी और चल रहे विकास प्रोजेक्टों का जायजा लिया। बैठक की अध्यक्षता केंद्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरुण गोयल ने की। गोयल ने कहा कि दोनों सरकारों की तरफ से इस ऐतिहासिक दिवस को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सांझे यत्न किए जा रहे हैं।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों और सचिवों से कहा कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रोजेक्टों को 20 अक्तूबर तक पूरा करें। दोनों सरकारों के अधिकारी समागमों की सफलता के लिए बेहतरीन तालमेल स्थापित करें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पंजाब के सैर-सपाटा मामलों के प्रमुख सचिव विकास प्रताप, स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव ए. वेणु प्रसाद, ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव के. शिवा प्रसाद, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, सचिव जल सप्लाई व सेनीटेशन जसप्रीत तलवाड़ और सचिव सूचना और लोक संपर्क विभाग ने अपने-अपने विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की।
सचिव सूचना और लोक संपर्क विभाग गुरकिरत किरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से गुरु नानक देव जी के फलसफे के प्रचार-प्रसार और उदासियों (यात्राओं) के बारे में लोगों को अवगत करवाने के लिए सूबे भर में 25 स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो करवाए जा रहे हैं। इन 25 स्थानों में से 22 जिला हेडक्वार्टर और गुरु साहिब से संबंधित ऐतिहासिक स्थान सुल्तानपुर लोधी, डेरा बाबा नानक और बटाला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सतलुज और ब्यास दरियाओं के किनारों पर 15 स्थानों पर 45 मिनट का मल्टीमीडिया शो भी करवाया जा रहा है। जबकि सुखना झील चंडीगढ़ का भी इस मंतव्य के लिए चयन किया गया है। सुल्तानपुर लोधी में मुख्य समागमों के दौरान 500 नामी कलाकारों की तरफ से अपनी पेशकारी दी जाएगी।
आईजी जालंधर रेंज नौनिहाल सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी को आने वाली तीनों मुख्य सड़कें पर पार्किंग और टेंट सिटी बनाई गई हैं। पार्किंग वाले स्थानों पर विशेष मिनी बसें, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा साहिबान के दर्शनों के लिए भेजा जाएगा। सुरक्षा प्रबंधों के लिए विशेष केंद्रित कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। डीआरएम विवेक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे की तरफ से समागमों के दौरान सुल्तानपुर लोधी के लिए 14 विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनकी समय सारणी अगले चार दिनों में जारी कर दी जाएगी।
संयुक्त सचिव अरुण गोयल ने सिविल और विशेष कर पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि वह लाइव कम्यूनिकेशन सिस्टम कायम करें और लोगों से किसी भी तरह की सूचना सांझी करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, वाट्सऐप आदि का इस्तेमाल करें। उन्होंने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह बीएसएनएल और दूरसंचार सेवाओं प्रदान करने वाली दूसरी कंपनियों से सुल्तानपुर लोधी और आसपास के इलाकों के लिए पहले दिए जा रहे मोबाइल डाटा और स्पीड में विस्तार करें, क्योंकि वर्तमान समय में शहर की आबादी अनुपात अनुसार ही डाटा और स्पीड दी जा रही है।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद तरलोचन सिंह, सांस्कृतिक मामलों के डायरेक्टर एमएस जग्गी, डीसी डीपीएस खरबंदा, एआईजी इंद्रबीर सिंह, एसएसपी सतिंदर सिंह, केंद्रीय सांस्कृतिक मामलों के डायरेक्टर निर्मला गोयल, एडीसी विकास (सामान्य) राहुल चाबा, डिप्टी डायरेक्टर स्थानीय निकाय बरजिंदर सिंह, एसडीएम डा. चारूमिता और वरिंदरपाल सिंह बाजवा, ओएसडी 550वां प्रकाश पर्व नवनीत कौर बल, एसपी सुल्तानपुर लोधी तेजबीर सिंह हुंदल, डीन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी प्रो. एसएस बहल व अन्य मौजूद थे।
