59 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03% मतदान, UP में 47.21% वोटिंग

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. इसके तहत लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड़ मतदाता इस चरण मेें 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

बठिंडा के बूथ नंबर 122 के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने बताया कि यहां चुनावी हिंसा हुई है. एक व्‍यक्ति ने यहां फायरिंग भी की है. हम इस संबंध में बयान दर्ज कर रहे हैं और केस दर्ज कर रहे हैं. मतदान फिर शुरू कर दिया गया है.

शाम 4 बजे तक 8 राज्‍यों की 59 लोकसभा सीटों पर 53.03 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में 46.75%, हिमाचल प्रदेश में  57.43%, मध्‍य प्रदेश में 59.75%, पंजाब में 50.49%, उत्‍तर प्रदेश में 47.21%, पश्चिम बंगाल में 64.87%, झारखंड में 66.64% और चंडीगढ़ में 51.18% मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान हिंसा देखने को मिली है. पश्चिम बंगाल के देगंगा नूरनगर पंचायत के नूरनगर के 90 और 91 नंबर पोलिंग बूथ में बीजेपी कार्यकर्ता शिबू घोष के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. घोष को लहूलुहान हालत में बारासात ले जाया गया. डायमंड हार्बर से बीजेपी प्रत्‍याशी नीलांजन रॉय की कार पर दोंगरिया इलाके में हमला हुआ. उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए.
दमदम में बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर हमला किया गया है. आसनसोल से बीजेपी प्रत्‍याशी बाबुल सुप्रियो के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हा‍थापाई करने की घटना भी सामने आई है. उन्‍होंने इस पर कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने अपनी विश्‍वसनीयता खो दी है. मथुरापुर के सतपुकार इलाके में बदमाशों ने मतदाताओं को डराने के लिए बम फेंका. हालांकि यह बम सड़क पर फटा, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई.

बीजेपी प्रत्‍याशी अनुपम हाजरा ने जादवपुर के पोलिंग बूथ संख्‍या 150/137 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टीएमसी की महिला कार्यकर्ता यहां मुंह ढक कर फर्जी वोट डाल रही हैं. उनकी पहचान करना मुश्किल है. जब हमने विरोध किया तो उन्‍होंने हंगामा किया है.
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि यहां तूणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्‍हें मतदान करने से रोक रहे हैं. बशीरहाट से बीजेपी प्रत्‍याशी ने कहा कि टीएमसी के वर्करों ने 100 लोगों को मतदान से रोका. हम इन लोगों को मतदान के लिए जाएंगे.
पंजाब के बठिंडा के कांगड़ गांव में पोलिंग बूथ स्टेशन के बाहर अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. इसमें अकाली दल के दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं. उन्‍हें रामपुरा फूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी है. इसमें बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ का हाथ है. उनके इशारे पर ही हमारे अकाली कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. मेरी गाड़ी के भी शीशे तोड़े गए हैं.

जालंधर में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हैं. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. वहीं यूपी के चंदौली में भी सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मतदान के दौरान मारपीट हुई है. लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भी मतदान के दौरान धांधली के आरोप लगाए हैं.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरे देश में उत्‍साह है. सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीटों का हमारा लक्ष्‍य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. बीजेपी नेता और लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर में मतदान किया. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बीजेपी नेताओं अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल ने भी वोट डाला. पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्‍याशी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने भी मतदान किया.
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया. मतदान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव लंबे समय तक नहीं होने चाहिए. उन्‍होंने पीएम मोदी की की केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर कहा कि आस्‍था पर कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए. बीजेपी नेता और पटना साहिब से प्रत्‍याशी रविशंकर प्रसाद ने पटना में वोट डाला. कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मतदान किया.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के गढ़ी गांव के मतदान केंद्र में वोटिंग की. मतदान के बाद उन्‍होंने कहा कि मेरे मुद्दे सफाई, बच्चों के लिए पढ़ाई, स्‍पोर्ट्स में अच्छा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर है. आप लोग प्‍लीज वोट कीजिये. इसकी गंभीरता को समझिए.

रविवार को जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें पंजाब(13), उत्तरप्रदेश (13), पश्चिम बंगाल(9), बिहार (8), मध्यप्रदेश (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (4), चंडीगढ़ (1) शामिल हैं. 
बीजेपी ने 2014 में इस अंतिम चरण की 59 सीटों में से 30 पर विजय हासिल की थी. इस चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा हिमाचल की सभी 4 सीटों पर भी इसी आखिरी चरण में वोटिंग होगी. पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में वोटिंग है. वहीं बिहार में पटना साहिब लोकसभा सीट पर भी सभी की नजरें होंगी. इस सीट पर बीजेपी के बागी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.
 

Leave a Reply