6 सितंबर से BAU में ऑफलाइन क्लास: UGC के निर्देश के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने लिया फैसला, UG, PG व PHD स्टूडेंट्स को निगेटिव रिपोर्ट के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी लाना होगा

बिरास एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 6 सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। UGC के निर्देश के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। डायरेक्टर (प्रशासन) की तरफ से जारी अधिसूचना के मुबातिक, फाइनल इयर के UG, PG और PHD के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास शुरू की जाएगी। साथ ही हॉस्टल सुविधा भी बहाल करने का निर्देश दिया गया है।

ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। स्टूडेंट्स को 6 सितंबर से ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में क्लासेज को चुनने का विकल्प दिया गया है। प्रबंधन की ओर से जारी निर्देश में 34 बिंदुओं की गाइडलाइन है। ऑफलाइन क्लास करने वाले स्टूडेंट्स को सभी 34 बिंदुओं का पालन करना होगा। साथ ही छात्रों के लिए कोविड-19 निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और कम से कम कोविड वैक्सीनेशन की डोज को अनिवार्य कर दिया गया है।

ऑफलाइन क्लासेज के लिए स्टूडेंट्स को अभिभावक से प्रतिहस्तक्षारित अंडरटेकिंग के साथ रिपोर्टिंग तिथि के 3 दिनों के अंदर की अवधि की RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी। सभी फैकल्टी के PG, PHD तथा वेटनरी कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 6 सितंबर से कॉलेज खोला जाएगा। एग्रीकल्चर फॉरेस्ट्री फैकल्टी के 7 वें सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि अलग से घोषित की जाएगी।

 

Leave a Reply