6 साल की बच्ची ने पिता के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी, पिता को आजीवन कारावास
पापा रात में शराब पीकर घर आए थे और फिर से छत पर बैठकर शराब पीने लगे. मम्मी ने मना किया तो मम्मी और पापा के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. गुस्से में पापा ने मम्मी को छत से धक्का दे दिया जिसके बाद मम्मी नीचे गिर गई और मर गई. 6 साल की बच्ची की इसी गवाही की वजह से उसके पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बच्ची घटना की चश्मदीद गवाह थी और उसने कोर्ट के सामने गवाही दी. गवाही लेने से पहले कोर्ट ने बच्ची से कई सवाल किए और उसकी समझ को परखा.
कानपुर के बिधनू निवासी वंदना की शादी 2017 में चौबेपुर निवासी कुशल तिवारी के साथ हुई थी. कुछ समय बाद दहेज की मांग को लेकर कुशल तिवारी अपनी पत्नी वंदना को प्रताड़ित करने लगा. इस बात की शिकायत वंदना ने अपने मायके में भी की थी लेकिन कुछ समय बाद जब वंदना के बेटी हुई तो मायके वाले भी बच्ची के भविष्य को देखते हुए चुप रहने को कहते थे. जब भी दहेज को लेकर बात होती तो किसी तरह से समझा बुझा कर शांत कर दिया जाता था.
29 जून, 2022 को वंदना के मायके वालों को सूचना मिली कि उनकी बेटी को चोट लगी हैं और वो अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स के अनुसार सर में चोट लगने की वजह से वंदना की मौत हो गई थी. इस मामले में मायके वालों की तरफ से दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. सुनवाई के दौरान गवाही के लिए वंदना की 6 साल की बेटी को भी बुलाया गया.
कोर्ट ने पहले कुछ सवाल करने यह समझा कि बच्ची को कुछ समझ है या नहीं. कहीं वो किसी के प्रभाव में तो नहीं है. संतुष्ट होने के बाद कोर्ट ने बच्ची की गवाही की इजाजत दी. बच्ची ने बताया कि उसके पापा शराब पीकर आए थे और फिर से शराब पीने छत पर बैठ गए. मम्मी और पापा में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और पापा ने मम्मी को छत से धक्का दे दिया जिसकी वजह से मम्मी नीचे गिर गई और उनकी मौत हो गई. बच्ची की गवाही पर कोर्ट ने कुशल तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.