77 साल बाद सार्वजनिक होगी टैगोर की ब्लड और यूरिन रिपोर्ट

विश्व भारती ने करीब 77 साल बाद गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की ब्लड और यूरिन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का फैसला किया है. 1937 से 1941 के बीच वह कई बार बीमार पड़े थे. इसी दौरान डॉक्टरों की सलाह पर उनकी स्वास्थ्य जांच की गई थीटैगोर के डॉक्टर बीसी राय थे. उन्होंने उनके बार बार बीमार पड़ने पर ये दोनों जांच कराने की हिदायत दी थी.

कई खास वस्तुओं का प्रदर्शन

इन रिपोर्ट्स को एक प्रदर्शनी के जरिए कोलकाता में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा. ये प्रदर्शनी बुधवार यानि 09 अगस्त को शुरू हो रही है. इसमें टैगोर से जुड़ी कई ऐसी खास वस्तुओं और दस्तावेजों का प्रदर्शऩ होगा, जो इससे पहले विश्व भारती के अर्काइव में थे. इसमें केवल उनकी खून और मूत्र जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की योजना है बल्कि डॉक्टर राय के चिकित्सा नुस्खों का भी प्रदर्शन होगा.

हेल्थ रिपोर्ट भी

लोगों को उस दौरान टैगोर के स्वास्थ्य के बारे में पता चल सकेगा. इनमें जाने माने डॉक्टर नीलरतन सरकार के विश्व भारती के पैड पर लिखी गई टैगोर की हेल्थ रिपोर्ट भी होगी. सरकार के नाम पर ही बाद में कोलकाता के मेडिकल कालेज और अस्पताल का नाम भी रखा गया.

डॉ राय बाद में बंगाल के मुख्यमंत्री बने

अखबार टेलीग्राफ के अनुसार बहुत कम लोगों को पता होगा कि डॉक्टर विधान चंद्र राय टैगोर का इलाज करते थे. वह उनके कोलकाता स्थित निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखते थे. डॉ राय बाद में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी बने.

गांधी का टेलीग्राम

 

जिन और दस्तावेजों या सामग्रियों को विश्व भारती प्रशासन और जनता के लिए सार्वजनिक करने जा रहा है, उसमें 1940 में महात्मा गांधी का वो टेलीग्राम भी है, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य की बेहतर स्थिति जानने के बाद राहत जाहिर की थी. प्रदर्शनी में टैगोर के अंतिम चार सालों की कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी होंगीजिसमें उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें भी हैंगौरतलब है कि 1941 में उनका निधन हो गया था. ये प्रदर्शनी कोलकाता में अगले 15 दिनों तक चलेगी. विश्व भारती इस साल इसी तरह के कुछ और टैगोर से जुड़ी चीजों को सामने लाने की योजना बना रहा है.

Leave a Reply