80 हजार रुपये और डेढ़ लाख के जेवर चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
हरदोई: हरदोई के मल्लावां में पुलिस पिकेट के पास एक परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर 1.80 लाख रुपये और कुछ सामग्री उड़ा ली। दुकान मालिक विनोद कुमार ने बताया कि यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 150 कदम की दूरी पर हुई, जिससे इलाके के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
विनोद कुमार के अनुसार, मल्लावां के नयागांव चौराहे पर स्थित उनकी परचून की दुकान के पास रोज पुलिस की गश्त होती है। गुरुवार की सुबह, बेटे पारुल ने दुकान खोली और शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। उसी रात चोरों ने दुकान में सेंध लगाई और गोलक में रखी नगदी और सामान चोरी कर लिया।
सुबह शटर खोलने पर दुकानदार ने सेंध का पता लगाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने कहा कि तहरीर मिली है और जांच प्रक्रिया जारी है।