मन की बात: मोदी ने 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए 26/11 मंबई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और सुरक्षाकर्मियों की शहादत पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने विश्व की मानवता को ललकारा है, इसलिए दुनिया की सभी मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होना होगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्माताओं को भी याद किया। प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चाय पीते हुए सुना।
'देश नहीं भूल सकता 26/11'
'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा, '26/11 हमारा संविधान दिवस है, लेकिन यह देश कैसे भूल सकता है कि नौ साल पहले 26/11 को आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल दिया था। देश उन बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, हर किसी का स्मरण करता है, उनको नमन करता है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। यह देश उनके बलिदान को कभी भूल नहीं सकता।' मोदी ने आगे कहा, 'आतंकवाद ने विश्व की मानवता को ललकरा है। आतंकवाद ने मानवतावाद को चुनौती दी है। वह मानवीय शक्तियों को नष्ट करने पर तुला हुआ है और इसलिए सिर्फ भारत ही नहीं, विश्व की सभी मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होकर आतंकवागद को पराजित करना ही होगा।'