ब्रिटेन के सांसदों ने ट्रंप की राजकीय यात्रा रद्द करने की मांग की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम विरोधी संदेशों को रीट्वीट करने से उपजे विवाद के बीच ब्रिटेन में सांसदों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर टेरीजा मे सरकार से ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के लिए ट्रंप को दिया गया निमंत्रण रद्द करने की मांग की है.
जॉर्डन की यात्रा पर गईं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने इंग्लैंड के अति दक्षिणपंथी समूह ब्रिटेन फर्स्ट के संदेशों की निंदा की है और इसे एक घृणित संगठन करार दिया है जो विभाजन और अविश्वास फैलाता है और हर वो चीज़ करता है जो आम ब्रिटिश शालीनता के खिलाफ होती है. ब्रिटिश फर्स्ट के संदेशों को ही ट्रंप ने रीट्वीट किया था.
उन्होंने कहा कि हम साथ में काम करते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि हम ये कहने से डरते हैं कि अमेरिका ने कुछ गलत किया है. ये उनके साथ बहुत साफ है और वो इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि ब्रिटेन फर्स्ट के ट्वीटों को रीट्वीट करना गलत है.
इस विवाद का असर ब्रिटेन की संसद की कार्यवाही पर भी पड़ा. ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रड ने प्रधानमंत्री मे का बयान दोहराया कि ट्रंप का रिट्वीट करना गलत है.
कई सांसदों ने अगले साल ट्रंप की प्रस्तावित राजकीय यात्रा के निमंत्रण को रद्द करने की मांग की. ये निमंत्रण महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से दिया गया था. पूर्व श्रम मंत्री यवेटे कूपर ने कहा कि हमारे समुदायों को विभाजित करने के वास्ते मंच प्रदान करने के लिए ब्रिटेन अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए रेड कारपेट नहीं बिछा सकता है.