…जब टाउनहॉल में ओबामा से बोली ट्रांसजेंडर, आई एम ब्लैक ब्यूटी एंड I Love you

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से भेंट के बारे में सूचना दी. साथ ही ओबामा को उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इसके बाद ओबामा टाउनहॉल में 300 भारतीय युवाओं से मिल रहे हैं. युवाओं से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज के युवा ही भविष्य तय करेंगे. उन्होंने युवाओं को ओबामा फाउंडेशन के बारे में भी बताया. अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी चिंता जताई.

 

टाउनहॉल में सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की पीएचडी छात्रा के सवाल पर ओबामा ने कहा कि किसी भी देश में स्वस्थ बच्चे बेहतर भविष्य का संकेत हैं. बंगलुरु के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने तकनीक के और बेहतर प्रयोग के बारे में पूछा तो ओबामा ने बताया कि कैसे गुड गवर्नेंस से लेकर शिक्षा और कुशल नेतृत्व तक में तकनीक का बेहतर उपयोग किया जा सकता है.

टाउनहॉल में ओबामा ने अगला सवाल करने के लिए एक ट्रांसजेंडर को चुना. इस पर ट्रांसजेंडर डॉ के पद्मशाली ने ओबामा से कहा कि मिस्टर ओबामा, आई एम ब्लैक ब्यूटी एंड आई लव यू. यह सुनते ही ओबामा समेत हॉल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

 

डॉ. पद्मशाली ने सेक्सुअल माइनॉरिटी पर सवाल करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर के साथ क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे कैसे रोका जा सकता है. उन्होंने ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन बिल के बारे में भी ओबामा से सवाल किया. अंत में डॉ. पद्मशाली ने ओबामा से कहा कि क्या मैं आपको गले लगा सकती हूं. अचानक ऐसी इच्छा पर ओबामा भी हंस पड़े.

 

इससे पहले ओबामा से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, 'एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलना शानदार रहा. उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में काफी कुछ जानने को मिला. ओबामा फाउंडेशन के तहत वे लीडरशिप और अपने विचारों को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. इससे भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को आगे मजबूती मिलेगी.'

 

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दो कार्यकाल पूरा करने के बाद बराक ओबामा अब पत्नी मिशेल ओबामा के साथ अपने फाउंडेशन के काम में जुटे हुए हैं.

 

ओबामा फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भारत आए हुए हैं. इसी के तहत दिल्ली में टाउन हाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के 300 लीडर्स हिस्सा लेंगे और बराक ओबामा से अपने विचार साझा करेंगे.

 

फाउंडेशन के मुताबिक टाउन हाल में इस विषय पर बात होगी कि सक्रिय नागरिक होने का अर्थ क्या होता है और कैसे इसे प्रभावी बनाया जा सकता है. साथ ही ओबामा फाउंडेशन इमर्जिंग लीडर्स की कैसे मदद कर सकता है.

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए बराक ओबामा कई मौकों पर मिल चुके हैं. साल 2015 में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के लिए बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की प्रोफाइल लिखी थी.

 

ओबामा ने लिखा था कि गरीबी खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण रखा है. साथ ही शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और लड़कियों की स्थिति को सुधारने के लिए भी उनके पास बेहतर नजरिया है.

 

ओबामा ने लिखा कि भारत की वास्तविक वित्तीय क्षमता को उभारने के लिए मोदी भरसक प्रयास कर रहे हैं, जबकि उनके सामने क्लाइमेट चेंज जैसी मुश्किल चुनौती है.

 

ओबामा के लेख का शीर्षक था, 'इंडिया का रिफॉर्मर इन चीफ'

 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने यह पाया है कि 1 अरब से ज्यादा भारतीयों का जीवन पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल हो सकता है.' साल 2015 में बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनें.

Leave a Reply