पाकिस्तान में आतंकी हमला, 9 की मौत; बुर्का पहनकर आए थे टेररिस्ट
पेशावर (पाकिस्तान)। तीन तालिबानी आतंकियों ने शुक्रवार की सुबह यहां एक सरकारी इंस्टीट्यूट पर हमला कर दिया। आतंकी एक ऑटो में आए थे और बुर्का पहने हुए थे। इस हमले का सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। इसमें 9 लोगों के मारे जाने और 37 लोगों के घायल होने की खबर है। तीनों आतंकी भी मारे गए हैं। कैम्पस में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग…
– आतंकी सुबह पेशावर स्थित एग्रीकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ATI) के कैम्पस में घुस गए और वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कैम्पस में घुसने से पहले उन्होंने इंस्टीट्यूट के गेट पर खड़े गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया। इसी इंस्टीट्यूट के कैम्पस में एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स का हॉस्टल भी है।
– एजेंसी के अनुसार, इस हमले में अब तक 11 घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इनमें 3 सिक्युरिटी अफसर भी शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।
– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैम्पस के अंदर दो बार बम धमाकों की आवाज भी सुनाई दी।
हमले के वक्त कई स्टूडेंट इंस्टीट्यूट में थे
खैबर-पख्तुनवा के इंस्पेक्टर जनरल सलाउद्दीन मेहसूद के अनुसार हमले के वक्त इंस्टीट्यूट में कई स्टूडेंट्स थे, लेकिन उनमें से अधिकांश को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अब भी जारी है।
पाकिस्तान तालिबान ने ली जिम्मेदारी ली
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है। गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में पाकिस्तान तालिबान ने ही पेशावर स्थित एक आर्मी स्कूल में हमला कर 134 बच्चों की हत्या कर दी थी।