चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद दोषी करार, 3 जनवरी को सजा का एलान

सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी ठहराया है. लालू को कितने साल की सजा होगी इसका एलान 3 जनवरी को किया जाएगा.

इससे पहले इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया.जज शिवापल सिंह ने अपना फैसला शनिवार की शाम करीब पौने चार बजे सुनाया.

कोर्ट के फैसले से पहले लालू समते उनके छोटे बेटे तेजस्वी के चेहरे पर शिकन के भाव मिले थे. इसके बाद यह तय माना जाना जा रहा था कि लालू इस मामले में दोषी करार दिए जा सकते हैं.

इस फैसले के बाद अब लालू प्रसाद का नया साल रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बितेगा. जेल में जरुरी इंतजाम कर लिये गये हैं. फिलहाल इस जेल में 2700 कैदी बंद हैं, जबकि इंतजाम 3500 कैदियों का है. फिलहाल इस जेल में बीजेपी के झरिया से एमएलए संजीव सिंह, पूर्व मंत्री राजा पीटर और पूर्व कांग्रेस विधायक सवाना लकड़ा भी बंद हैं. जेल आईजी हर्ष मंगल के मुताबिक जेल के वीआईपी वार्ड में जगह की कमी नहीं है.

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल की पहली मंजिल पर खास वीआईपी वार्ड है.वीआईपी पांच कमरे हैं. अमुमन दो कैदियों को एक सेल में रखा जाता है. लेकिन पूर्व सीएम और सांसद की स्थिति में उन्हें सेपरेट सेल में रखा जाता है.

Leave a Reply