12 प्रतिशत किशोर कर रहे हैं तम्बाकू उत्पादों का सेवन
उत्तराखंड के युवाओं में तंबाकू के सेवन की लत बढ़ रही है. एक सर्वे में यह पता चला है कि उत्तराखंड में 12 प्रतिशत से अधिक किशोर तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं. देहरादून में उत्तराखंड युवा तम्बाकू सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव एस. राजू ने कहा कि राज्य के कुल 12.2 प्रतिशत किशोर विभिन्न तरीकों से तंबाकू का सेवन करते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के किशोर विशेष रूप से धूम्रपान में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करते हैं.
अपर मुख्य सचिव एस. राजू ने कहा कि इन किशोरों में से अधिकांश ने तंबाकू का सेवन तनाव से मुक्ति, मनोरंजन और जिज्ञासा के लिए शुरू किया है. एस. राजू ने कहा कि सरकारी इंटर कॉलेजों के कुल 64 फीसदी छात्रों को इस सर्वेक्षण के तहत कवर किया गया था. जिन्होंने अपनी खुशी के लिए धूम्रपान शुरू किया था.
एस. राजू ने बताया कि सर्वेक्षण में कक्षा 8 से 12 में पढ़ने वाले 13-17 वर्ष के आयु वर्ग के 3,080 छात्रों को कवर किया गया. उन्होंने बताया कि विश्व फेफड़े फाउंडेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक संयुक्त पहल पर उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करने के लिए यह सर्वे किया गया था.
एस. राजू ने बताया कि साल 2013 में किए गए एक सर्वेक्षण यह पाया गया था कि तंबाकू उत्पाद शिक्षण संस्थानों के पास आसानी से उपलब्ध थे. वहीं सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि कुल छात्रों में से 20.8 फीसदी छात्रों ने उनके शिक्षण संस्थानों के 100 गज के भीतर ही तंबाकू उत्पादों को खरीदा था.