ठाणे: चलती टैक्सी में महिला से रेप, ड्राइवर सहित 2 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में चलती टैक्सी में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर रेप और लूट का केस दर्ज किया गया है.


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों 32 वर्षीय सुरेश गोसावी और 31 वर्षीय उमेश झाला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 26 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है.


ठाणे के काशिमिरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में 32 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 19 दिसंबर की रात वह कैब लेकर काशिमिरा से ठाणे जा रही थी. लेकिन कैब ड्राइवर ने कार वज्रेश्वरी की ओर में मोड़ दी और किसी सूनसान जगह ले जाकर महिला के पैसे लूट लिए.


उन्होंने पीड़िता का मोबाइल और पर्स छीन लिया. इसके बाद उसने कैब में ही पीड़िता के साथ रेप किया. पीड़िता के अनुसार, कैब में ड्राइवर का एक साथी भी सवार था, जिसने लूट और रेप में कैब ड्राइवर की मदद की.


पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोनों पीड़ितो को एक लॉज में ले गए. पीड़िता किसी तरह लॉज के मैनेजर को अपनी आपबीती सुनाने में सफल रही. लॉज के मैनेजर ने जब कैब ड्राइवर और उसके साथी से इस संबंध में पूछताछ की तो दोनों भाग खड़े हुए.


इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, कैब कंपनी ने घटना से खुद को दूर करते हुए कहा है कि उसका इससे कोई संबंध नहीं है.


कैब कंपनी ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर बीते तीन-चार दिनों से ड्यूटी पर ही नहीं था. कैब कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि कंपनी इस तरह के किसी भी अपराध की निंदा करती है और स्पष्ट करना चाहती है कि जब आरोपी ने घटना को अंजाम दिया, वह कंपनी के लिए काम नहीं कर रहा था.


Leave a Reply