ट्रेन में हुआ बच्‍चे का जन्‍म, दादा ने रखा ‘दीनदयाल उपाध्‍याय’ नाम

पुरलिया। पश्चिम बंगाल स्थित पुरलिया रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन में एक महिला ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया, जिसका नाम जन संघ नेता दीनदयाल उपाध्‍याय के नाम पर रखा गया जिनका जन्‍म भी बच्‍चे की तरह एक स्‍टेशन पर हुआ था। बच्‍चे को उसके दादा ने दीनदयाल नाम दिया।


घटना रविवार की है। बच्‍चे का जन्‍म होने पर ट्रेन में जश्‍न का माहौल बन गया। खास बात ये भी है कि उसी ट्रेन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी सफर कर रहे थे। उन्‍होंने इस घटना को कुदरत का करिश्‍मा करार दिया और परिवार के सदस्‍यों को बधाई दी।


गर्भवती महिला द्वारा लेबर पेन की शिकायत किए जाने के बाद भाजपा के वरिष्‍ठ कार्यकर्ता डॉ. सुभाष सरकार ने बच्‍चे को जन्‍म देने में मदद की।


Leave a Reply