दिल्ली : शादी की बारात में जश्न के दौरान 15 साल के बच्चे को लगी गोली, हॉस्पिटल में भर्ती, हालत गंभीर

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बारात में जश्न के दौरान 15 साल के मासूम को गोली लग गई,बताया जा रहा है की शुक्रवार रात तकरीबन 10.30 बजे के आस- पास का वक्त होगा, जब यह हादसा हुआ.

उस वक्त चांदनी महल इलाके से एक बारात निकल रही थी. पूरा एरिया लाइट से सज़ा हुआ था. बारात में नाच-गाना चल रहा था. आस- पास के लोग अपनी छतों पर खड़े बारात को निकलता देख रहे थे, तभी बारात में शामिल एक शख्स ने हवा में गोली चला दी.


यह अपने रिश्तेदार की छत पर बारात को देख रहे 15 साल के नईम को जा लगी. गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जम कर हंगामा किया और नईम को पास के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है.

Leave a Reply