3700 करोड़ का झटका दे गया यह ‘फुंसुक वांगड़ू’

'थ्री इडियट्स' के फुंसुक वांगड़ू जैसा दिमाग, इस तरह किया 3700 करोड़ का घोटाला

 

नोएडा
शहर की एबलेज इंफो सलूशन्ज कंपनी द्वारा 3,700 करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद, कंपनी के मुख्य कर्ताधर्ता अनुभव मित्तल से संबंधित कई बातें सामने आ रही हैं। कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ कई नेताओं के साथ भी मित्तल की तस्वीरें सामने आई हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई सरकारी महकमों को भी कंपनी का क्लायंट बताया जा रहा है। अनुभव के बारे में बताया जाता है कि वह बेहद तेज दिमाग का था। बीटेक की पढ़ाई करते हुए उसने थर्ड इयर में ही अपनी कंपनी का रिजस्ट्रेशन करा लिया था। अनुभव ने अपने पिता को कंपनी का डायरेक्टर बनाया। शुरुआती तौर पर यह कंपनी दूसरी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर डिवेलप करने का काम करती थी। अनुभव की जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया जब उसे 350 करोड़ रुपये का एक प्रॉजेक्ट मिला, जिसमें उसे एक प्राइवेट फर्म के लिए सॉफ्टवेयर डिवेलप करना था।

अनुभव ने सितंबर 2010 में चांदनी चौक के एक पते पर कंपनी रजिस्टर्ड कराई। छोटे प्रॉजेक्ट कर रही कंपनी को जब इतना बड़ा प्रॉजेक्ट मिला, तो अनुभव ने इस पैसे के दम पर 'सोशल ट्रेड' के जरिए कहीं ज्यादा मुनाफा बटोरने का प्लान बनाया। कंपनी के डायरेक्टर और अनुभव के पिता सुनील मित्तल को भी बेटे का बिजनस प्लान पंसद आने लगा। सोशल मीडिया के जरिए पैसा उगाही का प्लान सफल बनाने के लिए अनुभव ने अपनी पत्नी आयुषी मित्तल को कंपनी का सह-निदेशक बनाया। साथ ही उन्होंने सनी मेहता और महेश दयाल को भी अपने साथ जोड़ लिया, जो स्कीम में उसे तकनीकी मदद मुहैया कराते थे। इसके बाद बिजनस बढ़ाने के इरादे से अनुभव ने ढाई लाख रुपये महीने के वेतन पर एमबीए डिग्री होल्डर श्रीधर प्रसाद को अपने यहां नौकरी दी।

अनुभव ने अपनी टीम को बड़ा किया और 50 लोगों का स्टाफ बनाकर नोएडा सेक्टर 63 में एक चार मंजिला इमारत किराए पर लेकर अपनी कंपनी शुरू की। सूत्रों के मुताबिक अनुभव तकनीकी तौर पर बहुत ही तेज दिमाग का है। कंपनी के सहकर्मी उसे फिल्म 'थ्री इडियट्स' का चरित्र फुंसुक वांगड़ू कहते हैं। फिल्म में यह किरदार आमिर खाने ने निभाया है, जो कई दिलचस्प प्रयोग करता है और आखिरकार सफल हो जाता है।

अनुभव ने फिल्मी हस्तियों के साथ नेटवर्किंग करने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया है। कई वरिष्ठ नेताओं के साथ भी अनुभव के फोटो सामने आए हैं। इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर वह लोगों के बीच अपनी इमेज को मजबूत करता था। मित्तल की कंपनी के लैपटॉप से कुछ प्रेज़ेंटेशन मिली हैं, जिनमे बताया गया है कि दिल्ली और UP के कुछ सरकारी विभाग भी अनुभव के क्लायंट हैं। इनमें यह भी बताया गया है कि देश के बाहर विदेशों में भी कई निवेशकों को उसका बिजनस प्लान पसंद आया है।

मालूम हो कि एबलेज इंफो सलूशन्ज नाम की कंपनी अगस्त 2015 में खोली गई। अनुभव ने डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर socialtrade.biz नाम से वेबसाइट बनाई। कंपनी ने दावा किया कि एक साल में पैसा लगाने वालों को दोगुनी रकम वापस की जाएगी। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच हजार से लेकर एक लाख 15 हजार तक की एकमुश्त रकम लोगों ने निवेश करवाई गई। शुरू में लोगों को मोटा मुनाफा भी हो गया और लोग इसमें दूसरे लोगों को जोड़ते चले गए। मामला सामने आने तक इससे जुड़े लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख हो चुकी थी।बुधवार शाम एसटीएफ ने सेक्टर-63 में स्थित कंपनी ऑफिस पर छापेमारी की और कंपनी के एमडी अनुभव मित्तल समेत दो अन्य अधिकारियों को हिरासत में ले लिया। कंपनी के बैंक खातों की जांच से पता चला है कि कंपनी अब तक 37 अरब को घोटाला कर चुकी है।

Leave a Reply