लोन दिलाने के नाम पर ठगे 3.80 लाख:रोहतक में आढ़ती का मुनीम हुआ धोखाधड़ी का शिकार, एक युवक से भी खाता चालू कराने के नाम पर 25 हजार हड़पे

हरियाणा के रोहतक जिले की काठमंडी में रहने वाले एक आढ़ती की दुकान पर कार्यरत मुनीम से लोन दिलाने के नाम पर 3.80 लाख रुपए ठगे गए हैं। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित मुनिम ने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में काठमंडी निवासी सुनील ने बताया कि वह अनाज मंडी स्थित आढ़ती की दुकान पर मुनीम का काम करता है। 29 अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि क्‍या आप लोन लेना चाहते हैं, जिस पर मुनीम ने हामी भर दी। इसके बाद फोन करने वाले ने कभी लोन की फाइल पास कराने तो कभी टैक्स भरने तो कभी किसी बहाने से अपने खाते में रुपए डलवाने शुरू कर दिए।

ठगों ने 9 जून तक 10 से अधिक बार अलग-अलग बहाने से रकम डलवा ली। कुल मिलाकर ठगों ने 3.80 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद पीड़ित को जब ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने ठगों से अपने रुपए वापस मांगे। रुपए वापस करने के नाम पर भी ठगों ने कहा कि 16 हजार रुपए और जमा कराने होंगे, तब पूरी रकम वापस आ जाएगी।

खाता दोबारा चालू करने के नाम पर ठगे 25 हजार
हिसार रोड पर रहने वाले सतीश शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि उसके पास कई दिन पहले अज्ञात नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा कि आपका खाता ब्लॉक हो गया है। इसे दोबारा से शुरू कराने के लिए खाते के नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी। पीड़ित ने झांसे में आकर यह रकम दे दी, जिसके बाद उसके खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद ठगों से कई बार संपर्क करने की कोशिश भी की गई, मगर उनका फोन नहीं लगा।

 

Leave a Reply