खराब खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज प्रताप गायब !, परिजनोंं का दावा
नई दिल्ली: खराब खाने की वीडियो बनाकर शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के परिवार ने दावा किया कि वे गायब हो गए हैं। परिजनों ने कहा कि तेज बहादुर को सामने लाने के लिए वे कोर्ट में गुहार लगाएंगे।
परिजनों ने दावा किया कि उन्हें तेज बहादुर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार तेज बहादुर की पत्नी के भाई विजय ने बताया कि वे तेज बहादुर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। बीएसएफ को भी इसकी जानकारी दो पत्र लिखकर दी गई लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।
विजय ने बताया, तेजप्रताप ने आखिरी बार अपनी पत्नी से बात की थी और बताया था कि बीएसएफ अधिकारी उसे अज्ञात जगह पर ले जा रहे हैं। इससे ज्यादा वह बोल नहीं पाया। हमने डीआईजी को दो पत्र लिखे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। यादव की वीआरएस रद्द करने पर बीएसएफ पर भड़कते हुए विजय ने कहा,अगर यादव दूसरे देश का रहने वाला होता तो वे उसकी वीआरएस रद्द कर सकते थे और उसके खिलाफ जांच बैठा सकते थे। उसे वीआरएस देने के बाद जांच के आदेश दिए जा सकते थे। हमारा परिवार बहुत परेशान है।
तेजप्रताप की पत्नी शर्मिला और उनके भाई रणबीर सिंह ने अद्र्धसैनिक बल के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा से दिल्ली में मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक शर्मा ने यादव के परिवार को निष्पक्ष जांच करवाने का भरोसा दिया है। विजय ने बताया, यादव की अपनी पत्नी से बात होने के बाद हमने डीआईजी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। यादव की पत्नी ने दावा किया था कि उसे पति ने कॉल करके बताया कि उसे धमकाया और परेशान किया जा रहा है, साथ ही बताया कि उसे गिरफ्तार किया गया है।