दिल्ली में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा के आयोजन पर प्रत‍िबंध

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में कोरोना से सुधरते हालातों के बीच अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने इस साल दशहरा (Dussehra) और दुर्गा पूजा समारोह (Durga Puja celebrations) आयोजन की अनुमति तो दे दी है. इस बार छठ पूजा (Chhath Pooja) के सार्वजन‍िक रूप से आयोजन पर प्रत‍िबंध लगा द‍िया गया है. इस पूजा को स‍िर्फ लोग अपने घरों में ही मना सकेंगे. कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के एहत‍ियातन यह कदम उठाए गए हैं.

डीडीएम के सीईओ और द‍िल्‍ली के मुख्‍य सच‍िव व‍िजय कुमार देव की ओर से जारी क‍िए गए आदेशों के मुताब‍िक, द‍िल्‍ली में सार्वजन‍िक तौर पर या फिर पब्‍ल‍िक ग्राउंड, नदी या घाट और मंद‍िर आद‍ि में छठ पूजा समारोह का आयोजन नहीं होगा. साथ ही लोगों का सलाह दी गई है क‍ि वह आस्‍था के इस पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाएं.

इसके अलावा दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह आयोजन की अनुमति भी कई सख्‍त द‍िशान‍िर्देशों का अनुपालन करते हुए ही दी गई है. आदेश द‍िए गए हैं क‍ि इन आयोजन स्‍थलों पर कुल सीटों से ज्‍यादा भीड़ एकत्र नहीं हो. कल बुधवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) की मीटिंग में यह फैसले ल‍िए गए थे.

डीडीएमए (DDMA) ने यह भी कहा क‍ि दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह आयोजन को करने के साथ-साथ कोव‍िड-19 उच‍ित व्‍यवहार की गाडइलाइंस का अनुपालन करते हुए यह भी सुन‍िश्‍च‍ित करना होगा क‍ि साइट पर क‍िसी प्रकार के भोजनालय, कोई मेला आद‍ि का आयोजन नहीं क‍िया जाए. वहीं 100 फीसदी मास्‍क पहनने की व्‍यवस्‍था को सख्‍ती से लागू करवाया जाए. इसके अलावा एंट्री और एग्‍ज‍िट गेट के ल‍िए न‍िर्धार‍ित मानकों का भी अनुपालन क‍िया जाए.
बताते चलें क‍ि कोरोना संक्रमण की वजह से एहत‍ियात के तौर पर 6 से 8 कक्षा तक और प्राइमरी कक्षा के तक स्‍कूलों को त्‍यौहार समाप्‍त होने बाद खोलने पर फैसला क‍िया है. मीटिंग में तय हुआ कि अगले महीने नवरात्र, उसके बाद दीपावली समेत कई त्‍यौहार हैं. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अभी टली नहीं है. इसलिए मिडिल और प्राइमरी क्लास तक स्कूल खोलने के संबंध में इन त्योहारों के बाद फैसला लेना बेहतर होगा. एक माह से ज्‍यादा का वक्‍त होने के बाद अब 9 से 12वीं कक्षा तक के स्‍कूलों पर व‍िभाग ने छात्रों, अभ‍िभावकों और श‍िक्षकों से फीडबैक ल‍िया है. इस फीडबैक के आधार पर व‍िभाग ने र‍िपोर्ट तैयार की है. इसको अगर डीडीएमए की मंजूरी म‍िलती है तो ही म‍िड‍िल और प्राइमरी क्‍लास के स्‍कूलों को ओपन करने पर व‍िचार क‍िया जाएगा. यह सभी स्‍कूल त्‍यौहारी सीजन के बाद ही ओपन क‍िए जाएंगे.
 

Leave a Reply