आजरबैजान: नशामुक्ति क्लीनिक में लगी आग, 30 की मौत

आजरबैजान की राजधानी बाकू में एक नशामुक्ति क्लीनिक में आग लगने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार एजेंसी एपीए की रिपोर्ट के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अग्निशमन दल और आजरबैजान के आपात मामलों के मंत्रालय के कर्मचारियों आग पर काबू पाया। टीवी चैनल में एक मंजिला इमारत की खिड़कियों से आग की लपटें बाहर निकली हुई दिखाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग में जख्मी हुई करीब पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। आजरबैजान के राष्ट्रपति भी घटनास्थल का मुआयना करने मौके पर पहुंचे।
