जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सेना की मोबाइल चेक पोस्ट पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बना कर हमला किया है। रविवार रात करीब 8 बजे आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के पहनू में सेना के कैंप पर हमला किया है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक सुरक्षबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया है। आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया है। आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। 


आतंकियों ने सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल की मोबाइल चेक पोस्ट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें एक आतंकी मारा गया। दोनों ओर से  जबरदस्त तरीके से गोलीबारी चल रही है। 


सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं मारे गए आतंकी की पहचान शोपियां के ही शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है। 


दो-तीन आतंकी थे शामिल 

शोपियां के पहनू में हुए सेना के कैंप पर हुए हमले में दो से तीन आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। आशंका है कि अभी एक से दो आतंकी और मौजूद हो सकते हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। मारे गए आतंकी के पास से एके-47 राइफल बरामद हुई है। 


मोबाइल पार्टी को बनाया निशाना

आतंकियों ने इस हमले में सेना की मोबाइल चेक पोस्ट को निशाना बनाया है। गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दागो और भागों की रणनीति के तहत अब हमले करने की रणनीति तैयार की है। जिसमें ये पुलिस पार्टी, सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड या गोलीबारी करके भाग जाते हैं। 


स्कूल के सामने किया हमला

आतंकियों ने सेना की मोबाइल चेक पोस्ट पर पहनू हाईस्कूल के सामने हमला किया है। हालांकि इस हमले के नाकाम बनाते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। ऑपरेशन अभी जारी है। 

Leave a Reply